बिलासपुर 29 मई || जिला में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों में तैनात सभी कर्मचारी गंम्भीरता व निष्ठा पुर्वक दायित्व के तहत लोकतन्त्र की सुदृढता के लिए कर्तव्य का निर्वाहन करे। जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बिलासपुर सदर के अन्तर्गत बहुउदेषीय सांस्कृतिक परिसर रौडा सैक्टर में पोलिग पार्टियों के अतिंम पूर्वाभाष के दौरान अपने सम्बोधन के निर्देश दिये।
उन्होंनें कहा कि पूर्वाभाष कार्यक्रम में पोलिंग पार्टियों द्वारा किये जाने वाले आवश्यकाकार्यों व ध्यान योग्य रखने वाले बिन्दुओं तथा वर्ती जानी वाली साफधानियों के प्रति विस्तृत रूप से जानकरी उपलब्ध करवाई गई। उन्होने विशवास जताया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी तत्पररता से करेगें। उन्होने कहा कि किसी भी समस्या उत्पन्न होने पर प्रोटोकॉल के हिसाब से अधिकारियों से सम्पर्क कर त्वरित निवारण के लिए कार्य करें।
उन्होने बताया कि कल पूरी पार्टियों केा अपने अपने गणतव्य ककी आरे रवाना किया जाएगा । उन्होने बताया कि जिला में 418 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 2055 कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें 507 प्रजाइडिंग अधिकारी, 507 प्रथम पोलिंग अधिकारी 1041 पोलिंग अधिकारी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि 46 झण्डुता (अज) मे 526, 47 घुमारवीं में 542, 48 बिलासपुर में 500, तथा 49 श्रीनयना देवी जी निर्वाचन क्षेत्र में 487 अधिकारियों व कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया।