पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित मशरूम खेती के दो प्रशिक्षण शिविरों का समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। इन दोनों शिविरों में कुल 62 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समापन अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक, सर्कल कार्यालय हमीरपुर के प्रमुख नीरज कुमार आनंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ घर में ही उद्यम चलाकर परिवार की आय में वृद्धि कर सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद अपना व्यवसाय स्थापित करने और आरसेटी तथा बैंक की सहायता लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और प्रतिभागी महिलाओं ने स्वच्छता की शपथ भी ली और श्रमदान किया।
कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, शिविर के मूल्यांकनकर्ता संसार चंद राणा, विद्यासागर, सोम दत्त शर्मा, देवी लाल, संजय हरनोट सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
 
					