प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के 25 वर्ष पूर्ण होने पर लोक निर्माण विभाग ऊना के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता दिनकर शर्मा ने की।
ग्रामीण सड़कों को मजबूत बनाने का प्रमुख लक्ष्य
दिनकर शर्मा ने बताया कि पीएमजीएसवाई का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत सड़क नेटवर्क विकसित करना और लोगों को सुरक्षित कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह योजना चार चरणों में संचालित हुई है और चौथे चरण को भी स्वीकृति मिल चुकी है।
12 किलोमीटर लंबी नई सड़कें प्रस्तावित
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पीएमजीएसवाई—चरण IV के तहत जिला ऊना में 12 किलोमीटर लंबी चार नई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। लगभग 11 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भेज दी गई है।
244 परियोजनाओं को मंजूरी, 215 पूर्ण
वर्ष 2000 से 2025 के बीच जिला ऊना में पीएमजीएसवाई के तहत कुल 244 परियोजनाओं (सड़कें और पुल) को मंजूरी मिली थी। इनमें से 550 करोड़ रुपये की लागत से 215 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जिनमें 190 सड़कें और 25 पुल शामिल हैं।
ग्रामीण जीवन में आया सकारात्मक बदलाव
दिनकर शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का विस्तार होने से शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार और सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच आसान हुई है। इससे ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है।
विभागीय अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता कुलदीप कुमार, अधिशासी अभियंता हरोली बलदेव सिंह, अधिशासी अभियंता दौलतपुर चौक हरगोविंद सिंह सहित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।