उपायुक्त अमरजीत सिंह ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (PMAGY) के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में चयनित जिला के पांच गांवों दड़ूही, दरोगण पत्ती कोट, मालग, महारल और धीरड़ में सभी विकास कार्यों को 15 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि योजना के लिए निर्धारित धनराशि किसी भी स्थिति में लैप्स न हो।
जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक
सोमवार को आयोजित PMAGY जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि इन पांच गांवों के लिए योजना के तहत प्रत्येक गांव के लिए 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया था।
ग्राम विकास योजना (VDP) के अनुसार इन गांवों में कुल 165 विकास कार्य स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से कुछ कार्य अब भी लंबित हैं।
⚡ लंबित कार्यों के समाधान के निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि यदि किसी कार्य में अभी तक प्रगति नहीं हो रही है या उसमें कोई विवाद है, तो तुरंत VDP में बदलाव कर नए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों और सचिवों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों की जानकारी वेबपोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
️️ निगरानी और रिपोर्टिंग
उपायुक्त ने जिला कल्याण अधिकारी और संबंधित BDO को भी निर्देश दिए कि वे लंबित कार्यों की मौके पर जाकर नियमित निगरानी करें।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 में इसी योजना के तहत जिले के 16 अन्य गांव भी चयनित किए गए हैं, जहां योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
योजना की समीक्षा
बैठक में जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने योजना के तहत स्वीकृत विभिन्न कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, संबंधित BDO, पंचायत प्रधान और सचिव भी उपस्थित रहे।
 
					