प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर 1 से 31 अक्तूबर तक विशेष अभियान ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत वीरवार को कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत कड़ोहता में किसानों को फसल बीमा पॉलिसी के दस्तावेज वितरित किए।
अभियान का उद्देश्य
डॉ. अत्री ने बताया कि इस अभियान के दौरान पंचायत और ग्राम स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करके योजना के तहत नामांकित किसानों तक बीमा दस्तावेज पहुंचाए जाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य है:
-
किसानों को बीमा के महत्व के प्रति जागरूक करना
-
प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना
-
किसानों की आय को सुनिश्चित करना
फसल बीमा योजना की जानकारी
डॉ. अत्री ने बताया कि योजना के तहत किसान सरकार द्वारा अधिसूचित खरीफ और रबी सीजन की फसलों का बीमा करवा सकते हैं।
-
ऋणी किसान: बैंकों या वित्तीय संस्थाओं द्वारा स्वतः बीमित
-
अन्य किसान: फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड और भूमि के कागजात के साथ बीमा कंपनी, लोक मित्र केंद्र, बैंक या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
हमीरपुर जिले में बीमा कवरेज
इस वर्ष खरीफ सीजन में 18,467 किसानों ने मक्की और धान की फसल का बीमा करवाया। उपनिदेशक ने किसानों से अपील की कि वे आगामी रबी सीजन में योजना का लाभ उठाएँ।
संपर्क विवरण:
-
बीमा कंपनी: क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड, टॉल फ्री नंबर 14447
-
जिला पर्यवेक्षक: संदीप कुमार, मोबाइल 79866-45536