अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक गर्ग ने बताया कि केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने वर्ष 2025 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पुरस्कार योजना का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकारों के जिलों और संगठनों द्वारा किए गए असाधारण एवं अभिनव कार्यों को मान्यता देना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। ये पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाएंगे।
पहली श्रेणी के अंतर्गत 11 प्राथमिकता क्षेत्र कार्यक्रमों में जिलों के समग्र विकास का मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें 5 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। दूसरी श्रेणी में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत 5 पुरस्कार, और तीसरी श्रेणी में केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, राज्यों और जिलों को नवाचार (Innovation) के लिए 6 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुरस्कारों के लिए पंजीकरण और नामांकन हेतु वेब पोर्टल 2 अक्टूबर से औपचारिक रूप से शुरू किया जा चुका है। सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित डाटा एकत्र कर समय पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
एडीसी अभिषेक गर्ग ने कहा कि जिला हमीरपुर विकास के विभिन्न मानकों पर देश के अग्रणी जिलों में शामिल है, इसलिए संबंधित अधिकारी इस अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन करें।
 
					