पशु कल्याण दिवस पर ललड़ी में बहुआयामी पशु चिकित्सालय मेगा शिविर का आयोजन

rakesh nandan

06/10/2025

पशु कल्याण दिवस के अवसर पर बहुआयामी पशु चिकित्सालय, ललड़ी में एक मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन पशुपालन विभाग ऊना के उपनिदेशक डॉ. वीरेन्द्र पत्याल के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें लगभग 60 पशुपालक शामिल हुए।

शिविर में विशेषज्ञों ने छोटे कट्टी-बछियों के सही लालन-पालन, गर्भावस्था के दौरान पशुओं की देखभाल, उच्च नस्ल के चयन, समय पर टीकाकरण, बांझपन के कारण व उपचार, तथा आम बीमारियों की पहचान और रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही, आवारा पशुओं की समस्या के व्यावहारिक समाधान पर भी चर्चा की गई।

शिविर में उपस्थित रहे:

  • डॉ. मनोज शर्मा

  • डॉ. नवनीत शर्मा

  • डॉ. मोनिका ठाकुर

  • रीमा रानी (पशु औषधि योजक)

  • सौरव सिंह, सुनंदा शर्मा

  • पशुपालन सहायक विकास और अन्य स्टाफ सदस्य

विशेषज्ञों ने बताया कि पशुपालन न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाता है, बल्कि यह युवाओं के लिए एक लाभकारी स्वरोजगार का माध्यम भी है। प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से प्राप्त मार्गदर्शन को अपने दैनिक पशुपालन कार्यों में अपनाने का संकल्प लिया।

शिविर के अंत में पशुपालकों को मुफ्त टॉनिक और औषधियां वितरित की गईं।