पांवटा साहिब से दिल्ली के लिए रात्रि वोल्वो सेवा शुरू

rakesh nandan

11/12/2025

गुरु की नगरी पांवटा साहिब से सिरमौर जिला को बड़ी सौगात मिली है। अब पांवटा साहिब से दिल्ली के लिए रात्रि समय में सुपर लग्जरी वोल्वो बस सेवा शुरू कर दी गई है। लंबे समय से यात्रियों द्वारा उठाई जा रही इस मांग को देखते हुए एचआरटीसी ने नई वोल्वो सेवा को रात्रिकालीन शेड्यूल पर संचालित करने का निर्णय लिया है। यह सिरमौर जिला की पहली ऐसी वोल्वो बस सेवा है, जो रात के समय दिल्ली रूट पर चलेगी।

एचआरटीसी बस अड्डा पांवटा साहिब के प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह महाराज की पावन नगरी पांवटा साहिब से प्रतिदिन रात 9 बजे यह सुपर लग्जरी वोल्वो दिल्ली के लिए रवाना होगी और सुबह लगभग 3:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार दिल्ली से वापसी का समय सुबह 10:30 बजे निर्धारित किया गया है, जो शाम करीब 4:30 बजे पांवटा बस अड्डा पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यह बस अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें आरामदायक सीटिंग, बेहतर लेग स्पेस, उच्चस्तरीय सस्पेंशन, केबिन कम्फर्ट और सुरक्षित यात्रा का विशेष ध्यान रखा गया है। यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए बस में आधुनिक तकनीक और आरामदायक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गई हैं।

राजेंद्र सिंह ने बताया कि पांवटा साहिब एक प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन नगरी है। यहाँ गुरु गोबिंद सिंह जी के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। ऐसे में रात्रि में वोल्वो सेवा का प्रारंभ यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इससे दिल्ली आने–जाने वालों को यात्रा समय और सुविधा दोनों में राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि काफी समय से स्थानीय लोगों, कारोबारियों और श्रद्धालुओं द्वारा रात्रि में लग्जरी बस सेवा शुरू करने की मांग उठाई जा रही थी। एचआरटीसी ने यात्रियों की आवश्यकता को समझते हुए इसे पूरा किया है। नई वोल्वो सेवा से सिरमौर जिला के यात्रियों को सहज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

पांवटा साहिब से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए यह सेवा एक बड़ा सकारात्मक बदलाव होगी, क्योंकि रात्रिकालीन यात्रा न केवल समय की बचत कराएगी बल्कि सुबह महत्वपूर्ण कार्यों, मीटिंग्स और कनेक्टिंग ट्रेवल के लिए भी आसानी बनाएगी। दिल्ली से लौटने वालों को भी दिन के समय सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। एचआरटीसी प्रबंधन का कहना है कि भविष्य में यात्रियों की संख्या और प्रतिक्रिया के आधार पर ऐसी और सुविधाएँ जोड़ी जा सकती हैं। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे इस नई वोल्वो सेवा का लाभ उठाएँ और समय से पहले अपनी सीटें बुक करवाएँ। नई बस सेवा के आरंभ से पांवटा—दिल्ली रूट पर बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी और जिले में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की संभावना है। धार्मिक नगरी होने के कारण प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यहाँ आते हैं, जिनके लिए यह सेवा विशेष रूप से उपयोगी साबित होगी।