शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ग्राम पंचायत पराली बदरूनी में 1 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से निर्मित सलोग नाला से गाँव कुफ्फरबाग़ उठाऊ पेयजल योजना का शुभारंभ किया। यह योजना 5 गाँव के करीब 1000 निवासियों को लाभान्वित करेगी।
महत्वाकांक्षी पब्बर नदी परियोजना
जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि पब्बर नदी से उठाऊ पेयजल को जुब्बल नावर कोटखाई की 27 पंचायतों तक पहुँचाने का कार्य तेजी से चल रहा है। 38 करोड़ रुपये की इस परियोजना से गर्मियों में पानी की किल्लत दूर होगी।
सड़क विकास में नई गति
मंत्री ने देवरी खनेटी पंचायत के रियोग गांव में ग्रामीणों से संवाद किया।
-
2.92 करोड़ रुपये से अलांवग-नक्सेटली-रेयोघाटी सड़क का निर्माण
-
26 करोड़ रुपये से पुड़ग-रेयोघाटी सड़क का स्त्रोन्नयन
-
400 करोड़ रुपये से पूरे क्षेत्र में सड़क निर्माण
शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश
-
25 लाख रुपये से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवरी खनेटी का भवन निर्माण
-
1.82 करोड़ रुपये से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी खनेटी
-
पूरे विधानसभा क्षेत्र में 10 स्वास्थ्य केंद्र निर्माणाधीन
धार्मिक और सामाजिक योगदान
मंत्री ने देवी नंदन मंदिर के निर्माण हेतु 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने जाशला और आसपास के गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोती लाल डेरता, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, अतुल चौहान, पंचायत प्रधान, एसडीएम और बीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।