NSUI ने संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में “ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस” अभियान के अंतर्गत किया पौधारोपण

rakesh nandan

26/07/2025

मंडी || 25 जुलाई  2025 || राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) जिला मंडी इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण और छात्र जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु चलाए जा रहे “ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस” अभियान के अंतर्गत आज राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर NSUI जिला अध्यक्ष अनित जसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में पौधे रोपित कर स्वच्छ और हरित पर्यावरण का संदेश दिया।

कार्यक्रम के उपरांत एक संगठनात्मक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें संगठन की आगामी रणनीतियों, छात्र हितों से जुड़े मुद्दों और इकाई की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष अनित जसवाल ने बताया कि NSUI द्वारा यह अभियान मंडी जिले के विभिन्न कॉलेज परिसरों में चलाया जा रहा है, और आने वाले दिनों में इसके अंतर्गत और भी कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें स्वच्छता अभियान और “एक विद्यार्थी – एक पौधा” जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि NSUI न केवल छात्रहित में संघर्ष कर रही है, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को भी पूरी निष्ठा से निभा रही है।

Leave a Comment