राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राजेंद्र कुमार (प्रवक्ता, वाणिज्य) एवं नीलम कुमारी (प्रवक्ता, हिंदी) ने किया। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने आसपास के गांवों, बावड़ियों, रास्तों और विद्यालय परिसर की सफाई अभियान चलाया तथा लोगों को स्वच्छता और जन-जागरूकता के प्रति प्रेरित किया।
छठे दिन नशा निवारण, सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध पर कार्यशाला
शिविर के छठे दिन विद्यालय परिसर में नशा निवारण, सड़क सुरक्षा एवं साइबर अपराध विषय पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे — संगीता खुराना, राज्य कोऑर्डिनेटर, एंटी ड्रग कमेटी, राजीव राणा, अध्यक्ष, कामगार कर्मचारी विभाग, हिमाचल प्रदेश, कुलवंत सिंह, एसएचओ, सदर थाना हमीरपुर, सुरक्षा कुमारी, प्रधान, ग्राम पंचायत नाल्टी कुलदीप सिंह, प्रधान, ग्राम पंचायत चंबा अमित कुमार, सदस्य, युवा कांग्रेस
नशा निवारण पर विशेषज्ञों ने दी सलाह
संगीता खुराना ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों और विभिन्न प्रकार की नशीली वस्तुओं से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर समाज में सकारात्मक योगदान देना चाहिए। राजीव राणा ने छात्रों को नशे और अवैध व्यापार के सामाजिक नुकसान से अवगत करवाया। वहीं एसएचओ कुलवंत सिंह ने नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित कानूनों, सड़क सुरक्षा नियमों और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि “डिजिटल युग में सतर्क रहना और ऑनलाइन धोखाधड़ी से खुद को सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है।”
 प्रधानाचार्या भारती कोंडल ने अतिथियों का किया आभार
कार्यशाला के समापन अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या भारती कोंडल ने सभी वक्ताओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को मिले इस मार्गदर्शन से उनके भविष्य में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी। प्रधानाचार्या ने छात्रों से आग्रह किया कि वे नशा मुक्त, सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनें।
 
					