नाहन के राजकीय शाम्बर वरिष्ठ माध्यमिक (छात्र) विद्यालय में चल रहे NSS Camp (03–09 दिसंबर 2025) के अंतर्गत 6 दिसंबर को विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर, एएसपी योगेश रोल्टा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। सत्र के दौरान उन्होंने छात्रों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान, नशे के दुष्प्रभाव और युवाओं पर इसके गंभीर परिणामों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि—“नशा न केवल स्वास्थ्य बल्कि करियर, परिवार और भविष्य को भी बर्बाद कर देता है। युवाओं को इसकी चपेट में आने से बचाने के लिए जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है।” एएसपी रोल्टा ने विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की और नशा तस्करी व नशा नियंत्रण से संबंधित अभियानों के बारे में भी जानकारी साझा की।
साइबर सुरक्षा पर विस्तृत मार्गदर्शन
उन्होंने छात्रों को साइबर सुरक्षा और इंटरनेट पर बढ़ते खतरों के प्रति जागरूक करते हुए—
• ऑनलाइन फ्रॉड,
• पासवर्ड मैनेजमेंट,
• सोशल मीडिया पर गोपनीयता,
• फिशिंग हमलों,
• साइबर बुलिंग,
• और डिजिटल सुरक्षा के आवश्यक उपाय के बारे में सरल और प्रभावी तरीके से समझाया। उन्होंने कहा कि डिजिटल दुनिया जितनी सुविधाजनक है, उतनी ही सावधानी की मांग भी करती है। गलत लिंक पर क्लिक करना, अनजान लोगों से संपर्क करना, या व्यक्तिगत जानकारी साझा करना बड़ी समस्याओं को जन्म दे सकता है।
विद्यालय प्रबंधन की उपस्थिति
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान, NSS प्रभारी हरीश भूपणा, हरीश चौहान, हरिंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, अजय शर्मा, अजय भारद्वाज सहित शिक्षक व NSS स्वयंसेवक उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने एएसपी योगेश रोल्टा के सत्र को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।
