एनएच 503 एक्सटेंशन पर मेहतपुर औद्योगिक क्षेत्र से पंजाब सीमा तक सड़क के दोनों ओर नो पार्किंग और नो वेंडिंग लागू कर दिए गए हैं। तीन अधिकृत बस स्टॉप निर्धारित किए गए हैं, जहाँ सीमित संख्या में बसों व टैक्सियों को रुकने की अनुमति होगी। मेहतपुर–बसदेहड़ा रेलवे रोड तक भी प्रतिबंध लागू रहेगा। किसानों की सब्जी मंडी सोमवार व शुक्रवार को निर्धारित स्थानों पर लगेगी, जहाँ वाहन पार्किंग पूर्णतः निषेध होगी। डीसी जतिन लाल ने कहा कि ट्रैफिक प्रबंधन के साथ किसानों और छोटे वेंडर्स के हित सर्वोपरि हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षित व सुविधाजनक वैकल्पिक वेंडिंग ज़ोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।