जिला सिरमौर के सराहां में आयोजित प्रसिद्ध राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले के दूसरे दिन, पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर, पुलिस अधीक्षक ने भगवान वामन के मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। निश्चिंत नेगी ने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रदर्शनी में जाकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और इनका लाभ उठाएं।
**दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ**
इसके बाद, निश्चिंत नेगी मेला स्थल पर पहुंचे और कुश्ती प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश और विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने भाग लिया, और मेला देखने आए लोगों ने दंगल का भरपूर आनंद लिया।
**स्वच्छता और नशे के खिलाफ जागरूकता**
मुख्य अतिथि ने कहा, “समाज को स्वच्छ और स्वस्थ रखना हम सभी का दायित्व है। यदि किसी व्यक्ति को नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त होने की जानकारी मिले, तो कृपया इसे पुलिस विभाग को बताएं। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी, और नशा कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
**सम्मान समारोह**
इस अवसर पर, एसडीएम पच्छाद एवं सदस्य सचिव राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला, डॉ. प्रियंका चंद्रा ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी, और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।