निचार में 96 लाख के बस अड्डे और 83 लाख के बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण, शिक्षा व बागवानी क्षेत्र में नई घोषणाएँ

rakesh nandan

17/11/2025

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवास के दौरान निचार उपमंडल में 96 लाख रुपये से निर्मित बस अड्डा निचार तथा 83 लाख रुपये की लागत से बने बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को सभी उचित मामलों के त्वरित निपटारे के निर्देश दिए।

शिक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम — 100 स्कूल होंगे सीबीएसई बोर्ड

जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के 100 सरकारी स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड में परिवर्तित कर रही है। किन्नौर के भावानगर, सांगला, रिकांग पिओ और कानम के विद्यालय भी इस सूची में शामिल किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पहली कक्षा से अंग्रेज़ी माध्यम शिक्षा शुरू कर देने का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के दौर में सक्षम बनाना है।

निःशुल्क छात्रावास और नई योजनाएँ

मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार के कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए निःशुल्क छात्रावास निर्माण की घोषणा की।
साथ ही निचार के लिए मल निकासी योजना तैयार करने और पेयजल सुविधा सुदृढ़ करने की भी घोषणा की।

सरकार की उपलब्धियाँ — शिक्षा में 21वें से 5वें स्थान तक का सफर

राजस्व मंत्री ने बताया कि भाजपा सरकार के समय हिमाचल शिक्षा क्षेत्र में 21वें स्थान पर था, जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हिमाचल 5वें स्थान पर पहुँच गया है—जो सरकार की शिक्षा के प्रति गंभीरता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम 2006, नोतोड़ अधिनियम 1968, सूचना का अधिकार 2005 और मनरेगा 2005 कांग्रेस सरकार की देन हैं और ये सभी अधिनियम निर्धन व उपेक्षित वर्गों को सशक्त करने का काम कर रहे हैं।
जिला किन्नौर में वन अधिकार अधिनियम के तहत भूमिहीन लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है। मनरेगा कार्यदिवस भी बढ़ाकर 150 कर दिए गए हैं।

बागवानों के लिए राहत — यूनिवर्सल कार्टन से मजबूत हुई आर्थिकी

बागवानी मंत्री ने कहा कि सुक्खू सरकार बागवान हितैषी है। यूनिवर्सल कार्टन योजना से छोटे और सीमांत बागवानों की आय में वृद्धि हुई है।
प्रदेश की बागवानी व कृषि अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए सरकार निरंतर नए कदम उठा रही है।

विद्यार्थियों का सम्मान — 50 हजार की राशि प्रदान

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार के छात्रों ने समूह गान व लोक नृत्य प्रस्तुत किए।
इनकी उपलब्धियों को देखते हुए मंत्री ने विद्यालय को अपनी ऐच्छिक निधि से 50,000 रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
विद्यालय के छात्र अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अब राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नेतृत्व करेंगे।

उपस्थित रहे

निचार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, किनफेड निदेशक जगदीश नेगी, पंचायत प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, कांग्रेस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।