नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड की टीम ने धौलाकुआं के क्षेत्रीय औद्यानिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में नर्सरी निरीक्षण कर मदर ब्लॉक, पॉलीहाउस व 5.66 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली नर्सरी उत्पादन इकाइयों का मूल्यांकन किया। केंद्र में आम, लीची, अमरूद, साइट्रस, अंजीर, सपोटा, अनार सहित कई प्रजातियों के 23,102 उच्च गुणवत्ता वाले पौध तैयार किए जा रहे हैं। पिछले दशक में यह केंद्र हिमाचल व पड़ोसी राज्यों को लाखों प्रमाणित पौध उपलब्ध करवा चुका है।
