सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित

 सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला के 1,50, 681 राशन कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में कुल 1,50,681 राशन कार्ड धारक व 5,99,948 जनसंख्या है जिसमें एपीएल श्रेणी के 89353, बीपीएल के 19,618, अंत्योदय अन्न योजना के 10,427 तथा प्राथमिक गृहस्थियां के 31,283 उपभोक्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में आधार सीडिंग का कार्य 99.38 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है जबकि मोबाइल सीडिंग का कार्य 81.10 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। एडीसी ने बताया

Read more

सुरक्षा प्रहरी के भरे जाने हैं 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार

जिला रोजगार अधिकारी किन्नौर सीमा गुप्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय किन्नौर द्वारा एस.आई.एस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर के लिए 150 सुरक्षा प्रहरी के पद भरे जाने हैं जिसके तहत जिला रोजगार कार्यालय रिकांग पिओ में 27 मार्च, उप-कार्यालय रोजगार पूह में 28 मार्च तथा उप-कार्यालय रोजगार निचार में 29 मार्च, 2023 को साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा प्रहरी की मासिक आय 16,000 से 18,500 रुपये प्रतिमाह होगी जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवी पास तथा आयु 21 से 37 वर्ष, 168 सेंटीमीटर ऊंचाई तथा भार 56 किलोग्राम या अधिक निर्धारित किया गया

Read more

‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान

आम लोगों को पौष्टिक आहार एवं सही पोषण के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे पोषण पखवाड़े के अंतर्गत विकास खंड सुजानपुर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में वीरवार को पोषण मेले आयोजित किए गए। इस दौरान महिलाओं, युवाओं और बच्चों से संवाद करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि अपनी आम दिनचर्या में संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेकर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे पोषण मेलों को विभिन्न मनोरंजक खेलों के माध्यम से पोषण संबंधी जानकारी से जोड़ा गया

Read more

बड़सर उपमंडल में जमीन के सर्कल रेटों पर आपत्तियां या सुझाव 30 मार्च तक

उपमंडल बड़सर के अंतर्गत आने वाली तहसील बड़सर, तहसील ढटवाल (बिझड़ी) और उपतहसील भोटा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जमीन के प्रस्तावित सर्कल रेटों की सूची तैयार कर ली गई है। इन सर्कल रेटों के संबंध में एसडीएम बड़सर ने स्थानीय निवासियों से 30 मार्च तक आपत्तियां या सुझाव आमंत्रित किए हैं। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि ये सर्कल रेट बड़सर और ढटवाल (बिझड़ी) के तहसीलदारों तथा भोटा के नायब तहसीलदार द्वारा तैयार किए गए हैं। इनकी सूची एसडीएम कार्यालय बड़सर, तहसील कार्यालय बड़सर और बिझड़ी तथा उपतहसील कार्यालय भोटा के नोटिस बोर्डों पर प्रदर्शित की जा रही

Read more

डीसी ने पूबोवाल, कुठारबीत व दुलैहड़ में किया तालाबों का निरीक्षण

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पूबोवाल, कुठारबीत व दुलैहड़ में बने तालाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएफओ ऊना सुशील कुमार, बीडीओ हरोली मुकेश, एससी पीडब्ल्यूडी जीएस राणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने डीएफओ ऊना को तालाबों के सौंदर्यीकरण हेतू शीघ्र प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने तालाबों के किनारे फलदार व छायादार वृक्ष लगाने को कहा ताकि गर्मियो ंमें स्थानीय लोगों को आरामदायक व स्वच्छ पर्यावरण मिल सके। इसके अलावा बीडीओ हरोली को निर्देश दिए कि पूबोवाल में निर्माणाधीन पंचवटी पार्क के शेष बचे कार्य को

Read more

जिला में 5,544 दिव्यांगजनों को दिया जा रहा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ

अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी विभागों के अधिकारी संबंधित विभागों के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों हेतू संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में आयोजित शिवरों में जागरूक करें ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। यह बात एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि जिला में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित 51 आंगनबाड़ी वर्कर तथा 46 आंगनबाड़ी सहायिकाएं एकीकृत बाल विकास योजनाएं में सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि चालू वर्ष

Read more

धूमधाम से मनाया गया नववर्ष

भारतीय संस्कृति के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू हुए हिंदू नव वर्ष की शुरुआत धूमधाम से पूरे हमीरपुर जिला में हुई. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले हमीरपुर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रमुख रूप से बजरंग दल द्वारा हमीरपुर नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में हिंदू समाज की तरुणाई ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. जसकोट महादेव मंदिर के महंत स्वामी माधवानंद जी महाराज ने इस यात्रा का शुभारंभ किया. उन्होंने समस्त समाज के सुखद व आशा स्पद भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का समापन मटनसिद्ध 

Read more

एक लाख युवाओं को देंगे रोजगार-विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील नारग में दो दिवसीय जिला स्तरीय नगरकोटी मेले का समापन किया। इससे पूर्व उन्होंने माता नगरकोटी मंदिर में शीश नवाया तथा परम्परानुसार पूजा अर्चना की। वह मंदिर से मेला स्थल तक शोभा यात्रा में भी शामिल हुए। विक्रमादित्य सिंह का नगरकोटी पहुंचने पर क्षेत्र की जनता ने शानदार स्वागत किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने हरित राज्य बजट प्रस्तुत किया है जिसमें समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया

Read more

इशांत, शगुन, आयन और राशि ने जीती दौड़ स्पर्धाएं

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने बुधवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक पर लडक़े- लड़कियों के दो अलग-अलग आयु वर्गों के लिए जिला स्तरीय लंबी एवं मध्यम दूरी की दौड़ स्पर्धाएं आयोजित कीं। इन स्पर्धाओं में जिले भर के लगभग 80 धावक-धाविकाओं ने भाग लिया। 13 से 15 वर्ष के आयु वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह के इशांत ने पहला, हाई स्कूल गुलेला के हर्षित पटियाल ने दूसरा और हिम अकादमी के प्राकुल सिंह ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि, लड़कियों के वर्ग में हाई स्कूल चौकी की शगुन, हाई स्कूल ख्याह की अंकिता शर्मा और हाई

Read more

सीडीपीओ कार्यालय सुजानपुर ने आयोजित की प्रतियोगिताएं

पोषण पखवाड़े के उपलक्ष्य पर विकास खंड सुजानपुर के विभिन्न आंगनबाड़ी केद्रों में स्वस्थ बाल-बालिका स्पर्धा और मोटे अनाज पर आधारित कुकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर द्वारा आयोजित की गई इन प्रतियोगिताओं के दौरान बच्चों की माताओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि खाना बनाने की अदभुत कला के कारण ग्रामीण परिवेश की महिलाएं सीमित साधनों में भी अपने परिवार एवं बच्चों को श्रेष्ठ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाती हैं। तनाव में भी स्वयं को व्यवस्थित रखना माताओं का स्वाभाविक

Read more

तीन दिवसीय कुश्ति प्रतियोगिता में आज तक 680 पहलवानों ने लिया भाग

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के तीसरे दिन कुश्ती प्रतियोगिता के तहत अभी तक कुल 340 कुश्तियां लड़ी गई जिसमें लगभग 680 पहलवानों ने भाग लिया । आज कुश्ति प्रतियोगिता में मण्डलाआयुक्त मण्डी मण्डल श्रीमति राखिल काहलों ने तीसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंम्भ किया तथा कुश्ति प्रतियोगिता की पंरम्परा को जीवंत रखने बाले सभी कुश्ति प्रेमियों को साधुवाद व्यक्त किया। उन्होने कहा कि राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेलें का मुख्यआकर्षण कुश्तियां रही हैं। यह खेल हमारी प्राचीनतम संस्कृृति से जुड़ा हुआ है जो अनुशासन व सौहार्द का प्रतीक माना जाता है। आज विश्व के अन्य देश इस खेल को अपनाए हुए हैं।

Read more

माता श्री चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेले आरम्भ

हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। प्रदेश के हर कोने-कोने में देवी-देवताओं का वास है जोकि लोगों की आस्था का केन्द्र बने हुए हैं। देश के कोने-कोने से लोग इन धार्मिक स्थलों में आकर अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट करते हैं। ज़िला ऊना का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माताश्री चिंतपूर्णी का नाम भी पूरे देश में सुविख्यात है। माताश्री चिंतपूर्णी अर्थात् चिंताओं को दूर करने वाली देवी जिसे छिन्नमस्तिका भी कहा जाता है। देश के 51 शक्तिपीठों में से एक है-विश्वविख्यात छिन्नमस्तिका धाम माताश्री चिंतपूर्णी। मान्यता अनुसार इस स्थान पर विष्णुचक्र द्वारा कटे सती के शरीर के

Read more

गलत वोट बनने पर भाजपा का ऑब्जेक्शन

भाजपा कोषाध्यक्ष संजय सूद, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, पार्षद शैली शर्मा, संजीव ठाकुर, गौरव कश्यप, सुदीप महाजन ने एसडीएम शिमला शहरी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन भाजपा जिला अध्यक्ष विजय परमार द्वारा लिखा गया। भाजपा कोषाध्यक्ष संजय सूद ने कहा शिमला शहर में कांग्रेस और वामपंथियों द्वारा बड़ी मात्रा में गलत वोट बनाए गए हैं, इसकी भाजपा कड़ी निंदा करती है और प्रशासन से मांग करती है कि एक बार जितने भी वोट सभी पार्षदों द्वारा बनाए गए हैं उस पर पूर्ण कार्रवाई करते हुए सख्त दिशानिर्देश जारी करने चाहिए और अगर वोट गलत रूप से बने हैं तो

Read more

29 तक बिल जमा करवाएं टौणी देवी के उपभोक्ता

विद्युत उपमंडल टौणी देवी के उपभोक्ताओं को अपने बिल जमा करवाने के लिए 29 मार्च तक का समय दिया गया है। सहायक अभियंता दीपक चौहान ने उपमंडल के उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने अभी तक अपने बिजली बिल जमा नहीं करवाए हैं तो वे इन्हें 29 मार्च तक उपमंडल कार्यालय के काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा दें। उन्होंने बताया कि इस तिथि तक बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्तओं के बिजली कनेक्शन पूर्व सूचना के बगैर ही काट दिए जाएंगे और दोबारा कनेक्शन बहाल करवाने के लिए उन्हें 250 रुपये की अतिरिक्त फीस

Read more

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने जिला के अधिकारियों को दिए निर्देश

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अल्पसंख्यक वर्गों के उत्थान और कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए, ताकि इन वर्र्गों के अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। बुधवार को यहां हमीर भवन में प्रधानमंत्री के नए 15-सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए इकबाल सिंह लालपुरा ने ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग की धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के माध्यम से भी सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा सकता है। समाज में आपसी

Read more

नलवाड़ी मेले में पोषण अभियान के तहत प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा नलवाड़ी मेले में पोषण अभियान तथा वह दिन योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ0 निधि पटेल ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों के विकास के लिए इस विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाली है आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व अन्य महिला प्रभावी रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि रंगोली, मेहंदी, रस्साकशी, लंगड़ी रेस, मटकाफोड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

Read more

आई.टी.आई में आयोजित की स्थानीय बोली पर भाषण, लोकनृत्य व लोकगीत प्रतियागिता

भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आज जिला किन्नौर के ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय बोली पर भाषण, प्राचीन लोकनृत्य तथा लोकगीत प्रतियागिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने कहा कि किन्नौर की संस्कृति सबसे अलग और विशेष है इसलिए जिला के युवाओं को अपनी समृद्ध संस्कृति के संरक्षण हेतु इसे अपने साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय बोली के संरक्षण हेतु आयोजित भाषण, प्राचीन लोकनृत्य तथा लोकगीत प्रतियागिता का आयोजन बेहद

Read more

अल्पसंख्यक समुदाय के 1382 लाभार्थियों में 34 करोड़ की राशि वितरित

उपायुक्त आर.के. गौतम ने उनके कार्यालय सभागार में अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री नया 15-सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जानकारी दी कि जिला में वर्ष 2023 के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के 1382 लाभार्थियों को 34 करोड़ रुपये की राशि सरल ऋण के रूप में प्रदान की जा चुकी है। गत वर्ष 60 लाभार्थियों को 2.60 करोड़ रुपये की राशि स्वरोजगार के कार्यों के लिये प्रदान की गई थी। बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने किया। आर.के गौतम ने कहा कि जिला में अल्पसंख्यक वर्ग की कुल आबादी 53023 है और इनके सामाजिक

Read more

मोबाइल नम्बर, आधारकार्ड व ईमेलआईडी अपडेट करने के लिए संबंधित रोजगार कार्यालय में सम्पर्क करें अभ्यार्थी

जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा ईईएमआईएस सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपग्रेड सॉफ्टवेयर में प्रार्थी को अपना मोबाइल नम्बर एवं आधार कार्ड अपडेट करना अनिवार्य है। उन्होंने जिला ऊना के रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत सभी प्रार्थियों से आहवान किया कि वे अपना नवीनतम मोबाइल नम्बर, ईमेलआईडी, आधारकार्ड नम्बर अपडेट करवाने के लिए शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, बोनाफाइड प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि लेकर संबंधित रोजगार कार्यालय में सम्पर्क करें ताकि समय रिकॉर्ड को अपडेट किया जा सके।

Read more

जिला में मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा 22 मार्च से 3 अप्रैल तक-डीसी

सिरमौर जिला में 22 मार्च से तीन अप्रैल तक पोषण पखवाड़े का बड़े पैमाने पर आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शिक्षण व व्यावसायिक संस्थानों, पंचायतों, आंगनवाड़ियों तथा किसानों में परम्परागत अनाज की पैदावार तथा इसके उपयोग के बारे में व्यापक जागरूकता उत्पन्न की जाएगी। यह बात उपायुक्त आर.के. गौतम ने उनके कार्यालय सभागार में पोषण पखवाड़े को मनाने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक की कार्यवाही का संचालन उप निदेशक कृषि राजेन्द्र सिंह ने किया। उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के लोग किचन गार्डनिंग में पारम्परिक अनाज जैसे कोद्रा, चोलाई, कावणी, कुड्डू, बाजरा, जौ

Read more