किशोरी मेले में बगेहड़ा की लड़कियों ने दिखाई प्रतिभा
सुजानपुर 12 जुलाई। किशोरावस्था में लड़कियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बेहतर अवसर मुहैया करवाने तथा उनमें सिक्स-सी (कॉन्फिडेंस, केयर, कनेक्शन, कैरेक्टर, कांपिटेंस और कंट्रीब्यूशन) जैसे गुण विकसित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुधवार को बगेहड़ा में किशोरी मेला आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने की। किशोरी मेले के दौरान आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में नेहा, श्रेया और सेजल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मीनाक्षी, गुनगुन और स्नेहा, नृत्य कला में गुनगुन, कृतिका और लक्ष्मी, रंगोली में दिव्यांशी, पलक और सिया के
Read more