नवोदय विद्यालय समिति, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित कक्षा 6 प्रवेश हेतु अखिल भारतीय परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को उपमंडल सदर बिलासपुर में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए तीन केंद्र—बॉयज स्कूल बिलासपुर, गर्ल्स स्कूल बिलासपुर और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुखाला—निर्धारित किए गए हैं।
उपमंडलाधिकारी (सदर) डॉ. राजदीप सिंह ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के अंतर्गत आवश्यक प्रतिबंध लागू करते हुए कहा कि परीक्षा में शामिल बच्चों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और अनुकूल माहौल सुनिश्चित करना सर्वोपरि है। इसी कारण 13 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़, शोर, जुलूस, रैलियां, धरना–प्रदर्शन और किसी भी प्रकार की सामाजिक, सांस्कृतिक या राजनीतिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।
परीक्षा केंद्रों के निकट लाउडस्पीकर व अन्य ध्वनि प्रसारण उपकरणों के उपयोग पर पूर्ण रोक रहेगी, ताकि ध्वनि प्रदूषण से परीक्षा में बाधा न उत्पन्न हो। इसके अतिरिक्त, परीक्षा दिवस पर निर्माण कार्य, टेंट या मंच लगाने व हटाने की गतिविधियां भी निषिद्ध रहेंगी। उपमंडलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास हथियार, लाठी, तलवारें, गोला–बारूद या किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलना वर्जित होगा, ताकि सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से सुचारु रहे।