शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नावर क्षेत्र में टुणाधार–शहीद नाथूराम देवाड़ीघाट सड़क के मेटलिंग/टारिंग कार्य का भूमि पूजन किया। यह सड़क विधायक प्राथमिकता के तहत 9 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन है, जिससे ग्रामीणों को सुरक्षित और बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। टिक्कर विश्राम गृह में आयोजित जनसभा में उन्होंने बताया कि नावर क्षेत्र में सड़क एवं भवन निर्माण के लिए लगभग 103 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 52 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। पीडीएनए के तहत 24 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों और बागवानों को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़क व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है और अब तक 154 सड़कों को मंजूरी मिल चुकी है। इस वित्त वर्ष में यह संख्या 160 तक पहुँच जाएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-4 के तहत जुब्बल–नावर–कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 18 सड़कों के लिए 112 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 49 करोड़ रुपये नावर क्षेत्र की 6 सड़कों के लिए आवंटित किए गए हैं।
विधानसभा क्षेत्र बनेगा शिक्षा का हब
शिक्षा मंत्री ने 22 लाख रुपये की लागत से बने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कशैणी के नए भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि बेहतर अधोसंरचना, आधुनिक सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से यह क्षेत्र भविष्य में शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश का पहला सरकारी बीपीएड महाविद्यालय सावड़ा में स्थापित किया गया है। प्रदेश को दो नए केंद्रीय विद्यालय भी स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से एक इसी विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा। साथ ही 100 सरकारी स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से सीबीएसई से संबद्ध किया जा रहा है। जुब्बल में 17 करोड़ की लागत से टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण प्रगति पर है, जबकि राजकीय महाविद्यालय टिक्कर में इंटीग्रेटेड बीएड कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है। कार्यक्रम में उन्होंने लोगों की समस्याएँ सुनीं और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अनेक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
