25 जनवरी को किन्नौर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम

rakesh nandan

17/01/2026

25 जनवरी, 2026 को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनजातीय जिला किन्नौर के बचत भवन, रिकांग पिओ में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजन, विशेषकर युवा मतदाताओं, को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा।

यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कलथाईक ने आज मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करना और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना है, ताकि स्थिर सरकार का गठन संभव हो सके और समावेशी विकास को बढ़ावा मिल सके।

अमित कलथाईक ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया जाएगा, ताकि लोग अपने मताधिकार के महत्व को समझें और आगामी चुनावों में अधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी और लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।

इस अवसर पर निर्वाचन कानूनगो प्रशान्त चडा, प्रधानाचार्य शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान कुलदीप सिंह नेगी, अधीक्षक निर्वाचन कार्यालय जी.आर. सक्सेना, जिला युवा अधिकारी शुभम चन्द्रन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।