पांवटा साहिब में राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप शुरू

rakesh nandan

05/01/2026

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर-14 (छात्र) वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025-26 का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के 32 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से 381 खिलाड़ी, 80 कोच व ऑफिशियल भाग ले रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लगभग एक दशक बाद हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व खेलों को समान महत्व देते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा खेल पुरस्कार राशि, डाइट मनी में वृद्धि तथा खिलाड़ियों को रोजगार उपलब्ध करवाने जैसे निर्णय लिए गए हैं।