राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ऊना में जिला स्तरीय कार्यक्रम 16 नवम्बर को, भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता पर होगी चर्चा

rakesh nandan

17/11/2025

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर ऊना में रविवार, 16 नवम्बर को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारतीय प्रेस परिषद द्वारा सुझाए गए विषय “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण” पर विशेष विचार–गोष्ठी आयोजित होगी।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त ऊना, जतिन लाल होंगे। यह आयोजन सुबह 11:30 बजे, होटल माया के बैठक कक्ष में होगा।

प्रवक्ता ने सभी पत्रकारों से आग्रह किया कि वे गोष्ठी में सहभागी होकर अपने बहुमूल्य विचार साझा करें, जिससे कार्यक्रम सार्थक और समृद्ध हो सके।

चर्चा के मुख्य विषय

गोष्ठी में भारतीय प्रेस परिषद के विषय के अनुसार निम्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा होगी—

  • बदलता मीडिया परिदृश्य

  • डिजिटल युग में पत्रकारिता की नई चुनौतियाँ

  • भ्रामक सूचनाओं का विस्तार और उसके दुष्प्रभाव

  • प्रेस की विश्वसनीयता को सुदृढ़ बनाए रखने के उपाय

  • तथ्य-जांच, नैतिक पत्रकारिता और जिम्मेदार रिपोर्टिंग

प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मीडिया जगत के पेशेवरों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे पत्रकारिता की प्रामाणिकता और विश्वसनीयता को मजबूत बनाए रखने पर सार्थक विमर्श कर सकें।