राष्ट्रीय प्रेस दिवस: नाहन में संगोष्ठी, “भ्रामक सूचनाओं के दौर में प्रेस की विश्वसनीयता बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती”

rakesh nandan

17/11/2025

जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में स्थित प्रेस क्लब नाहन में आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिला स्तरीय राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने की।

मुख्य अतिथि योगेश रोल्टा ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस समाज में स्वतंत्र, सशक्त और उत्तरदायी प्रेस की भूमिका को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो पारदर्शिता बढ़ाने, जन-हितों की रक्षा करने और जनता तक तथ्यपरक जानकारी पहुंचाने में केंद्रीय भूमिका निभाता है।

“भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता बनाए रखना समय की मांग”

इस वर्ष की थीम—“बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण”—पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर फैल रही अपुष्ट और फर्जी सूचनाएं मीडिया की विश्वसनीयता के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी हैं।
उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले तथ्यों की पूरी जांच-परख अवश्य करें, ताकि समाज में भ्रम न फैले और प्रेस की विश्वसनीयता सुरक्षित रहे।

मुख्य वक्ता डॉ. पंकज का संबोधन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की सहायक प्रोफेसर डॉ. पंकज ने कहा कि पत्रकारों को सत्य, तथ्यों और नैतिक मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता करते हुए सतर्कता एवं निष्पक्षता को प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के कारण तेजी से फैल रही भ्रामक एवं एआई-जनित फेक सूचनाओं से सावधान रहने की सलाह दी।

डॉ. संजीव अत्री ने मीडिया में पारदर्शिता पर दिया जोर

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. संजीव अत्री ने कहा कि पाठकों और दर्शकों को भी वास्तविक और भ्रामक खबरों के बीच फर्क समझने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि तकनीक के साथ पत्रकारिता का स्वरूप बदल रहा है, ऐसे में पत्रकारों को भी समय-समय पर नए उपकरणों और तकनीकी कौशल सीखकर अपने कार्य को और अधिक सटीक एवं पारदर्शी बनाना चाहिए।

जिला लोक सम्पर्क अधिकारी ममता नेगी का स्वागत संबोधन

जिला लोक सम्पर्क अधिकारी ममता नेगी ने मुख्य अतिथि व सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय प्रेस दिवस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र की आत्मा है और उसकी विश्वसनीयता का संरक्षण सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार, विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।