जिला हमीरपुर में अदालतों में लंबित मामलों के त्वरित समाधान और लोगों को सुलभ न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से 13 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायालय हमीरपुर, नादौन न्यायिक परिसर और बड़सर न्यायिक परिसर में एक साथ आयोजित होगी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि लोक अदालत का उद्देश्य मामलों का शीघ्र, सस्ता और सौहार्दपूर्ण निपटारा करना है। इसमें निम्न प्रकार के मामलों का समाधान आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा—
आपराधिक कंपाउंडेबल मामले
एनआई एक्ट (चेक बाउंस)
बैंक ऋण और धन वसूली विवाद
भूमि एवं संपत्ति विवाद
मोटर दुर्घटना क्लेम
बिजली, पानी, टेलीफोन बिल संबंधी विवाद
वैवाहिक और पारिवारिक मामले
श्रम विवाद
पेंशन तथा सेवा संबंधी मामले
भूमि अधिग्रहण विवाद
उन्होंने बताया कि लोक अदालत में न केवल अदालतों में लंबित मामलों का निपटारा होता है, बल्कि अदालत में दाखिल न किए गए विवाद भी सादे आवेदन के माध्यम से शामिल कराए जा सकते हैं। लोक अदालत से पहले प्री-लोक अदालत बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिकतम मामलों का निपटारा आपसी सहमति से हो सके। इससे लोगों का समय, धन और लंबी न्यायिक प्रक्रिया की परेशानी काफी हद तक कम होती है। अधिक जानकारी के लिए नागरिक 01972-224399 पर संपर्क कर सकते हैं।