नेशनल हेराल्ड केस पर भाजपा का पलटवार

rakesh nandan

17/12/2025

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों पर करारा पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक कर्ण नंदा ने कहा कि तथाकथित “गांधी परिवार” आज केवल झूठ, फरेब और राजनीतिक प्रोपेगेंडा के सहारे अपनी राजनीति जिंदा रखने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार यह भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है कि नेशनल हेराल्ड मामला कोई मामला नहीं है, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल विपरीत है।

कर्ण नंदा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े दो अहम और स्पष्ट तथ्य हैं, जिन्हें कांग्रेस जानबूझकर देश की जनता से छुपा रही है। पहला मामला एक प्राइवेट कंप्लेंट है, जो राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर की गई थी। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 403, 406 और 420 के तहत गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई राजनीतिक आरोप नहीं, बल्कि विधिसम्मत आपराधिक मामला है, जिसका ट्रायल आज भी जारी है।

कर्ण नंदा ने सवाल उठाया कि क्या यह मामला रद्द हुआ है या समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि सोनिया गांधी आज भी आरोपी नंबर-1 और राहुल गांधी आरोपी नंबर-2 हैं, और यह मामला न तो खत्म हुआ है और न ही निरस्त किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि दूसरा और और भी गंभीर तथ्य यह है कि Associated Journals Limited (AJL) से जुड़ी लगभग ₹2000 करोड़ से अधिक की संपत्ति कथित रूप से हड़पने से संबंधित धोखाधड़ी का मामला आज भी अदालत में विचाराधीन है, जिसमें 7 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।

कर्ण नंदा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी न तो इन तथ्यों को जनता के सामने रख रही है और न ही सच्चाई स्वीकार करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता केंद्रीय एजेंसियों पर आरोप लगाकर अपनी राजनीतिक और कानूनी विफलताओं को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि कानून अपना काम कर रहा है और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। कांग्रेस को प्रोपेगेंडा छोड़कर न्यायालय की प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए और देश की जनता को सच्चाई बतानी चाहिए।