सिरमौर में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर जिला स्तरीय बैठक आयोजित

rakesh nandan

06/08/2025

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।


1 से 31 अगस्त तक चलेगा विशेष जागरूकता अभियान

उपायुक्त ने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक जिला में नशे की रोकथाम के लिए व्यापक जनभागीदारी से विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

इनमें शामिल हैं:

  • स्कूलों और कॉलेजों में:

    • भाषण प्रतियोगिताएं

    • सेमिनार, वेबिनार

    • ड्राइंग प्रतियोगिता

    • कार्यशालाएं

    • रैलियां और नुक्कड़ नाटक

  • सामुदायिक भागीदारी से:

    • मैराथन, वॉकथॉन

    • स्कूल और कॉलेज परिसरों में एक पौधा रोपण, जिसे एनएमबीए को समर्पित किया जाएगा।


शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अनिवार्य

शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूलों और कॉलेजों में प्रातःकालीन सभा में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव और उससे बचाव के बारे में जानकारी दी जाए।


13 अगस्त को सभी कर्मचारी लेंगे ई-शपथ

उपायुक्त ने बताया कि 13 अगस्त को जिला के आमजन, सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी “ई-शपथ” लेंगे।


एनएमबीए ऐप पर होगी गतिविधियों की रिपोर्टिंग

एनएमबीए के अंतर्गत आयोजित सभी गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट को एनएमबीए मोबाइल ऐप पर अपलोड किया जाएगा।


बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:

  • जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा

  • उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर

  • उप निदेशक, उच्च शिक्षा हिमेंद्र चंद बाली

  • उप निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर

  • प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय नाहन डॉ. वैभव शुक्ला

  • प्राचार्य, आईटीआई नाहन अशरफ अली

  • जिला एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक

  • अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी

Leave a Comment