सिरमौर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 13 अगस्त को ई-शपथ

rakesh nandan

12/08/2025

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 13 अगस्त को आमजन और सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारी नशा न करने की ई-शपथ लेंगे।

आमजन से अपील

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहने और रोकथाम का संकल्प लें। शपथ और संबंधित गतिविधियों की फोटो एनएमबीए ऐप पर अपलोड करें, ताकि स्वस्थ और नशा मुक्त समाज का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चल रहे इस अभियान में नशा रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनमें स्कूल और कॉलेजों में प्रतियोगिताएं, सेमिनार, वेबिनार, ड्रॉइंग प्रतियोगिता, कार्यशालाएं, रैलियां, नुक्कड़ नाटक, मैराथन और वॉकथॉन शामिल हैं। इन आयोजनों के माध्यम से विशेष रूप से युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव और रोकथाम की जानकारी दी जा रही है।

Leave a Comment