श्री नैना देवी जी मंदिर ट्रस्ट के विकास कार्यों की उपायुक्त बिलासपुर ने की समीक्षा

उपायुक्त बिलासपुर एवं अध्यक्ष मंदिर ट्रस्ट श्री नैना देवी जी राहुल कुमार की अध्यक्षता में आज मंदिर ट्रस्ट के निर्माण कार्यों और आगामी विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष धर्मपाल, सहायक नियंत्रक (वित्त एवं लेखा) मनीष सरीन, मंदिर अधिकारी संजीव प्रभाकर, तथा सहायक अभियंता प्रेमचंद शर्मा उपस्थित रहे।


श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एकीकृत नियंत्रण केंद्र स्थापित

उपायुक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र (Integrated Command & Control Center) स्थापित किया गया है। इस केंद्र के अंतर्गत पंजाब सीमा (टोबा) से लेकर मंदिर परिसर तक लगभग 150 हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं, जिससे सम्पूर्ण मार्ग पर निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है।


श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए विशाल आगमन हॉल

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए 1500 से 2000 श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु एक विशाल आगमन हॉल का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही मातृ आंचल और मातृ शरण भवनों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बस अड्डे के समीप पुलिस यातायात नियंत्रण कक्ष स्थापित होने से ट्रैफिक प्रबंधन और भी सुचारू हुआ है, विशेषकर पर्वों और त्योहारों के दौरान।


सौंदर्यीकरण और नई परियोजनाओं पर तेजी से कार्य

उपायुक्त ने बताया कि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और अग्रभाग प्रकाश व्यवस्था (Façade Lighting) के पहले चरण के टेंडर जारी किए जा चुके हैं। दूसरे चरण की स्वीकृति प्रक्रिया जारी है। कृपाली कुंड का जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिसमें नई मूर्तियों की स्थापना और प्रकाश व्यवस्था का आधुनिकीकरण शामिल है। कौला वाला टोबा क्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग स्नानघर बनाए जाएंगे। गुफा के समीप स्थित स्टेडियम का पुनर्विकास कर धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपयुक्त बनाया जाएगा।


पर्यटन को बढ़ावा — कैफे व स्थानीय उत्पाद दुकान की स्थापना

मंदिर ट्रस्ट और पर्यटन विभाग के सहयोग से चयनित भूमि पर पर्यटन कैफे का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए विशेष दुकानें उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा।


100 करोड़ रुपये से मंदिर परिसर का सर्वांगीण विकास

धार्मिक पर्यटन को सुदृढ़ बनाने और श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से लगभग ₹100 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर परिसर में सड़कों का सुधार, आधुनिक शौचालयों और वॉशरूमों का निर्माण, श्रद्धालु आवास भवनों का निर्माण, मंदिर मार्ग का सौंदर्यीकरण जैसे कार्य किए जा रहे हैं।


गोविंद सागर झील पर केबल फेरी परियोजना

मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि श्री नैना देवी जी मंदिर और बाबा बालक नाथ मंदिर (शाहतलाई) के बीच गोविंद सागर झील पर केबल फेरी परियोजना की स्थापना की जाएगी। यह परियोजना श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ बिलासपुर जिले में धार्मिक एवं साहसिक पर्यटन को नई दिशा प्रदान करेगी।


⚙️ निर्देश — समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें

उपायुक्त राहुल कुमार ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, ताकि आने वाले समय में श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और उत्कृष्ट अनुभव प्राप्त हो सके।