श्री नैना देवी मंदिर न्यास स्थापना दिवस महोत्सव

rakesh nandan

06/12/2025

उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि श्री नैना देवी जी में मंदिर न्यास की स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 16 और 17 दिसंबर 2025 को भव्य मंदिर न्यास स्थापना दिवस महोत्सव आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से यह आयोजन प्रतिवर्ष वार्षिक महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

महोत्सव के दो दिन धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से परिपूर्ण रहेंगे। इस दौरान उपमंडल स्तर पर विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी, जिनमें भाषण प्रतियोगिता, श्लोक प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक और शैक्षणिक उत्साह को बढ़ाना है।

युवाओं के लिए कई खेलकूद प्रतियोगिताएँ भी रखी जाएंगी, जिनमें टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, चैस, कबड्डी और बैडमिंटन शामिल हैं। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा।

महोत्सव में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। प्रशासन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएँ और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़े।

मंदिर न्यास महोत्सव में इस वर्ष एक नई पहल के रूप में ‘Patrons of the Temple’ योजना शुरू की जाएगी। इसके अंतर्गत मंदिर की निरंतर उन्नति और विकास में महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले दानी सज्जनों को सम्मानित किया जाएगा।

दो दिवसीय कार्यक्रम में एक भव्य जागरण भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ अन्य राज्यों के प्रमुख कलाकार भी भाग लेंगे और भक्तों के लिए विशेष भक्ति संध्या प्रस्तुत करेंगे।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि यह महोत्सव क्षेत्र की आस्था, संस्कृति और सामाजिक सहभागिता को नई ऊर्जा प्रदान करेगा तथा आने वाले वर्षों में इसे और भव्य स्वरूप दिया जाएगा।