नाहन के चौगान मैदान में सांसद खेल महाकुंभ का भव्य आगाज़, डॉ. बिंदल ने युवाओं को प्रेरित किया
नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आज सांसद खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि चौगान मैदान खेल महाकुंभ की ऊर्जा, उमंग और उत्साह से सराबोर है। उन्होंने बताया कि सांसद सुरेश कश्यप द्वारा शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में योजनाबद्ध रूप से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें नाहन का फुटबॉल टूर्नामेंट प्रमुख है। डॉ. बिंदल ने आयोजन समिति के संयोजक गुलशन और उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को मैदान में लाता है, उनके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को मजबूत करता है और नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने का सबसे प्रभावी माध्यम है।
उन्होंने कहा— “देश निर्माण की असली जिम्मेदारी युवा पीढ़ी के कंधों पर है। जितनी सशक्त, अनुशासित और सक्रिय यह पीढ़ी होगी, देश उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेगा।” फुटबॉल प्रतियोगिता में 20 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट 11 से 14 दिसंबर तक चलेगा और समापन समारोह में सांसद सुरेश कश्यप मुख्य अतिथि होंगे। डॉ. बिंदल ने कहा कि चार दिनों तक हजारों खेल प्रेमी शानदार मुकाबलों का आनंद उठाएँगे और खेल भावना का संदेश प्राप्त करेंगे।
कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार
कार्यक्रम में डॉ. बिंदल ने कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित सम्मेलन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि—सरकारी साधनों का गलत उपयोग हुआ, सरकारी खर्चे पर भीड़ जुटाई गई, और करोड़ों रुपये जश्न में खर्च कर दिए गए। उन्होंने कहा कि जनता के विरोध के बाद सम्मेलन का नाम बदलकर “संकल्प पथ” कर दिया गया, लेकिन सवाल आज भी वहीं खड़े हैं। डॉ. बिंदल ने कांग्रेस की 2022 की चुनावी गारंटियों की याद दिलाते हुए कहा कि पहली कैबिनेट में वादा किया गया था—1 लाख सरकारी नौकरियाँ, 5 लाख रोजगार, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 28 लाख महिलाओं को ₹1500 माहवार, युवाओं के लिए ₹700 करोड़ का रोजगार फंड, दूध ₹100 प्रति लीटर, लेकिन इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा—“2022 के संकल्प 2025 तक हवा हो गए। जनता पूछ रही है—नौकरियाँ कहाँ हैं? रोजगार कहाँ है? किसानों और युवाओं की सुनवाई कब होगी?” डॉ. बिंदल ने कहा कि सरकार अब नए संकल्पों की घोषणा कर रही है, जबकि पुराने संकल्पों का कोई अस्तित्व ही नहीं बचा। उन्होंने कहा कि जनता का वर्तमान सरकार से मोहभंग हो चुका है और अब कोई भी नाटक या दिखावा जनता को भ्रमित नहीं कर सकता।
