नाहन में लोकल बस सेवा की मांग तेज, नागरिक सभा का रोष

rakesh nandan

03/12/2025

जिला मुख्यालय नाहन में लंबे समय से लोकल बस सेवा शुरू करने की मांग फिर से जोर पकड़ रही है। इस मुद्दे पर लगातार अनदेखी के कारण अब नागरिकों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए नागरिक सभा नाहन ने प्रशासन, सरकार और सत्ताधारी नेताओं के प्रति अपना रोष व्यक्त किया है।

नागरिक सभा ने शहर की कई समस्याओं को उठाते हुए कहा कि लोग रोजमर्रा के जीवन में गंभीर असुविधाओं का सामना कर रहे हैं। सभा के अध्यक्ष दिग्विजय गुप्ता ने बताया कि शहर में लोकल बस सेवा न होने से बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने के लिए लोग अतिरिक्त खर्च और समय गंवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शहर में आवारा कुत्ते, खूंखार बंदर और बेसहारा पशु लगातार परेशानी का कारण बने हुए हैं। जहां सड़क पर घूमते पशु दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं, वहीं बंदरों का आतंक और कुत्तों के झुंड लोगों की आवाजाही असुरक्षित बना रहे हैं। गुप्ता ने आरोप लगाया कि न प्रशासन और न नगर परिषद इस दिशा में कोई ठोस कदम उठा रही है।


🚆 रेलवे लाइन की मांग फिर उठी

नागरिक सभा ने बताया कि आज केंद्रीय रेलवे मंत्रालय को एक ज्ञापन भेजा गया है, जिसमें कालाअंब और पांवटा साहिब को रेल लाइन से जोड़ने की पुरानी मांग को फिर दोहराया गया है। गुप्ता ने कहा कि रेल परियोजना के पूरा होने से—

  • पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

  • औद्योगिक क्षेत्र को आर्थिक लाभ होगा

  • रोजगार और आवाजाही के नए अवसर पैदा होंगे

उन्होंने कहा कि वर्षों से सर्वे और दावे होते रहे, लेकिन जमीन पर रेल लाइन बिछाने का कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाया गया, जिससे जनता में निराशा है।