किसानों के लिए 4 जनवरी को नाहन में कृषि मेला

rakesh nandan

31/12/2025

हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना जायका परियोजना के तहत आगामी 4 जनवरी, 2026 को एसएफडीए हॉल, नाहन में एक किसान मेला आयोजित किया जाएगा। खंड परियोजना प्रबंधन इकाई नाहन के कृषि अधिकारी डॉ. ऋषभ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस किसान मेले में जिला सिरमौर, सोलन तथा शिमला के कुपवी एवं नेरवा क्षेत्र के लाभार्थी किसान भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि किसान मेले के दौरान किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों, उन्नत खेती के तरीकों, फसल विविधीकरण, उत्पादन बढ़ाने के उपायों तथा नई कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, मेले में कृषि विशेषज्ञों के साथ विशेष संवाद सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें किसान अपनी समस्याओं, अनुभवों और सुझावों को सीधे विशेषज्ञों के समक्ष रख सकेंगे।

जायका परियोजना के अंतर्गत आयोजित यह किसान मेला किसानों को नवीन तकनीकों से जोड़ने, आय बढ़ाने और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।