नाहन फुटबॉल टूर्नामेंट में कांगड़ा, मंडी और कुल्लू की धमाकेदार जीत

rakesh nandan

02/12/2025

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान ने रोमांच और उत्साह से भरपूर मुकाबलों की मेजबानी की। सुबह से लेकर शाम तक कुल पांच मैच खेले गए, जिनमें कांगड़ा, मंडी और कुल्लू की टीमों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। खिलाड़ियों के कौशल, गति और टीमवर्क ने मैदान पर मौजूद खेलप्रेमियों को लगातार तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।


कांगड़ा ने बिलासपुर को 5–0 से रौंदा

दिन की शुरुआत कांगड़ा बनाम बिलासपुर मुकाबले से हुई, जिसमें कांगड़ा की टीम पूरी तरह हावी रही। मैच कांगड़ा ने 5–0 से जीतकर एकतरफा बना दिया। टीम के स्टार खिलाड़ी आदित्य ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दो बेहतरीन गोल दागे।
जबकि आदित्य कोंडल, एकलव्य और वैकुंठ ने एक-एक गोल कर जीत को पक्का किया।


मंडी का दमदार प्रदर्शन — साई कांगड़ा 3–0 से पराजित

दूसरे मुकाबले में मंडी ने सटीक पासिंग, मजबूत डिफेंस और अटैकिंग फुटबॉल का बेहतरीन नमूना पेश किया। मंडी ने साई कांगड़ा को 3–0 से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी चुनौती और भी मजबूत कर ली। टीम की ओर से आर्यन, अक्षित, और सचिन ने एक-एक गोल दागा।


⚔️ सबसे रोमांचक—शिमला बनाम चंबा 1–1 से ड्रॉ

दिन का तीसरा मुकाबला दर्शकों के लिए एक यादगार भिड़ंत साबित हुआ। शिमला और चंबा के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और निर्धारित समय तक स्कोर 1–1 रहा।

  • शिमला की ओर से बादल ने गोल दागा

  • चंबा की ओर से शुभम ने बराबरी का गोल ठोका

दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देख दर्शक भी रोमांचित हो उठे।


कुल्लू ने दिखाया दम—सिरमौर (ब्लू) 5–0 से पराजित

चौथे मैच में कुल्लू ने आक्रामक फुटबॉल का प्रदर्शन करते हुए सिरमौर (ब्लू) को 5–0 से मात दी। कुल्लू के हेमंत और अंकित ने दो-दो गोल करते हुए विपक्षी टीम की डिफेंस को पूरी तरह बिखेर दिया। हितेश ने भी एक गोल जोड़कर स्कोर 5–0 कर दिया।


हमीरपुर–किन्नौर मुकाबला जारी, परिणाम शाम तक

HPFA महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि दिन का पांचवां और अंतिम मैच हमीरपुर और किन्नौर के बीच जारी है, जिसका परिणाम देर शाम तक घोषित किया जाएगा।


खेल प्रशासकों और गणमान्य व्यक्तियों की बड़ी मौजूदगी

प्रतियोगिता के दौरान मैदान में कई खेल प्रशासक, समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इनमें— लीला विलास, प्रवीण शर्मा, वीरेंद्र सेन, नितिन चौहन, समर वीर, यशपाल कछवा, अमन, आशीष ठाकुर, वेद प्रकाश, राकेश पाहवा, मोहम्मद इकराम, संजीव सोलंकी, मुकेश पुंडीर, ईशान राव, मोहित सैनी, अनिल ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।