नाहन में जिला स्तरीय बाल मेला आयोजित

rakesh nandan

12/12/2025

जिला स्तरीय बाल मेले में बच्चों की उमंग और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में आयोजित जिला स्तरीय बाल मेला पूरे सिरमौर जिले के लिए उत्साह और रचनात्मकता का अद्भुत संगम साबित हुआ। यह मेला जिले के 14 पीएम श्री विद्यालयों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया, जिसमें सभी विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा उपनिदेशक (गुणवत्ता) मैडम रीटा गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों और उनके साथ आए एस्कॉर्ट शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि बाल मेला बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।

इस अवसर पर मैडम रीटा गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी विद्यालयों और DIET स्टाफ की सराहना की। बाल मेला तीन स्तरों — प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और वरिष्ठ माध्यमिक — पर आयोजित किया गया, जिनमें सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेल, शैक्षिक मॉडल, क्विज़ और अन्य गतिविधियों में विद्यार्थियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पूरे दिन विद्यालय परिसर बच्चों की ऊर्जा, उत्साह और रंगीन प्रस्तुतियों से सराबोर रहा।

बाल मेले के समापन समारोह में जिला शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) एवं प्राचार्य DIET, श्री राजीव ठाकुर और कार्यक्रम की अध्यक्षा मैडम रीटा गुप्ता ने सभी विजेता छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए। श्री राजीव ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर सीखने, मेहनत करने और अपनी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।

मेले में आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राथमिक वर्ग के समूह नृत्य में राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला राजगढ़ ने प्रथम और पांवटा साहिब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर पर कक्षा 6 से 8 में समूह नृत्य का प्रथम पुरस्कार GSSS बेचड़ का बाग की अनुष्का चौहान ने हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान GSSS पांवटा साहिब की वंशिका को मिला। वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग के समूह नृत्य में GSSS बेचड़ का बाग प्रथम और GSSS सतौन द्वितीय स्थान पर रहा।

एकल नृत्य में भी बच्चों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा 9 से 12 के वर्ग में PM Shri GSSS पांवटा साहिब की अंजना प्रथम, कोटी बाउंच के सचिन द्वितीय और GSSS सनोरा के हर्ष तृतीय स्थान पर रहे। एकल गीत प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर अंजना (नाहन), सूर्यांश (पांवटा साहिब) और मीनाक्षी (राजगढ़) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 से 8 में अनुज (नारग), शिवानी (नाहन) और नवनीत अत्री (बेचड़ का बाग) ने अपनी आवाज़ से सभी को प्रभावित किया, वहीं 9 से 12 में प्रज्वल (नारग), महक (राजगढ़) और जयकिशन (पांवटा साहिब) विजेता रहे।

बौद्धिक प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्विज़ प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के आधार पर राजगढ़, पांवटा साहिब, नाहन और सतौन के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट स्थान हासिल किए। योग प्रतियोगिता में गर्ल्स नाहन और राजगढ़ के विद्यार्थियों ने अपनी लचीलेपन और संतुलन से सबको प्रभावित किया। समूह गीत में GSSS नाहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि स्किट एवं रोल प्ले में पांवटा साहिब के छात्रों की प्रस्तुति को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी में भी छात्रों की रचनात्मकता देखते ही बनती थी। राजगढ़ की निवेदिता ने प्रथम, सतौन के दिव्यांशु तोमर ने द्वितीय और नाहन की राबिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता में ददाहु के दिव्यांशु, बेचड़ का बाग के आर्यन अत्री और पांवटा साहिब की प्रिया विजेता बने। फैंसी ड्रेस शो, कविता वाचन, टीएलएम प्रदर्शनी और म्यूज़िकल चेयर जैसी गतिविधियों ने मेले को और भी आकर्षक और आनंददायक बना दिया।

पूरे दिन विद्यालय परिसर में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों का उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम के दौरान समग्र शिक्षा टीम भी मौजूद रही और आयोजन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया। बाल मेले ने न केवल बच्चों को अपनी रचनात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि विद्यालयों के बीच आपसी सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी मजबूत किया।