नाहन में 46वीं राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का सफल समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। समापन समारोह में नाहन के विधायक अजय सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के अनुशासन, ऊर्जा और बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन नाहन की खेल भावना को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाला है।
समारोह के दौरान विधायक अजय सोलंकी ने दो महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं—चैंपियनशिप आयोजन हेतु 2 लाख रुपये विधायक ऐच्छिक निधि से और चौगान मैदान के बास्केटबॉल ग्राउंड के विकास के लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन निधि से 15 लाख रुपये। इस राशि का उपयोग कोर्ट को आधुनिक बनाने, खिलाड़ियों व कलाकारों के लिए स्टेज चेंजिंग रूम और टॉयलेट जैसी आवश्यक सुविधाओं के निर्माण में किया जाएगा।
उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, स्वास्थ्य और सकारात्मकता बढ़ाते हैं। आयोजन समिति, खिलाड़ियों और सहयोगी संस्थाओं की सराहना करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि नाहन में खेल अवसंरचना को और सुदृढ़ किया जाएगा।