Nahan के समीप तालों के जंगल से बरामद दोनों शवों की हुई शिनाख्त

नाहन || जिला मुख्यालय नाहन के समीप तालों के जंगल से बरामद दोनों शवों की शिनाख्त कर ली गई है। दोनों नाबालिग जिला सिरमौर की पड़दूनी पंचायत के रहने वाले थे। लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना माजरा में 6 जून को दर्ज हुई थी।

लड़के की पहचान 16 वर्षीय निवासी माजरी और लड़की की शिनाख्त 15 वर्षीय निवासी मेहराड, पड़दूनी के तौर पर हुई है। लड़के के शव की उसकी माता और लड़की के शव की उसके मौसा ने पहचान की है।

पुलिस के अनुसार लड़की की गुमशूदगी के बारे में पुलिस थाना माजरा में 6 जून को मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है। मेडिकल कालेज नाहन में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने इसकी पुष्टि की है।

Leave a Comment