Nahan:आपदा की सूचना दूरभाष नम्बर 01702-222239 पर दें-एसडीएम

rakesh nandan

27/06/2023

उपमण्डल दण्डाधिकारी नाहन रजनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत आपदा से निपटने के लिए एस.डी.एम. कार्यालय नाहन में 26 जून, 2023 से एक नियन्त्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है, जो 24 घण्टे क्रियाशील रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस नियन्त्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर 01702-222239 है। इस नियन्त्रण कक्ष में एसडीएम तथा तहसील कार्यालय नाहन के 26 कर्मचारी बारी-बारी से ड्यूटी पर तैनात रहेंगे तथा यह नियन्त्रण कक्ष उप-मण्डल दंडाधिकारी कार्यालय नाहन में कार्यरत अधीक्षक ग्रेड-II के नियन्त्रण तथा निगरानी में कार्य करेगा।
उन्होंने कहा कि नाहन उपमण्डल के अधीन आने वाले क्षेत्र में हुई आपदा की जानकारी लोग दूरभाष नम्बर 01702-222239 पर तुरन्त दें ताकि बचाव तथा राहत कार्य अविलम्ब आरम्भ किया जा सके।

Leave a Comment