नगर निगम ऊना ने घर-घर ई-वेस्ट संग्रहण की पहल शुरू की

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नगर निगम ऊना ने नागरिकों की सुविधा के लिए हर माह की 10, 20 और 30 तारीख को घर-घर जाकर इलेक्ट्रॉनिक कचरा (ई-वेस्ट) एकत्र करने की व्यवस्था शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, प्रदूषणमुक्त और पर्यावरण के अनुकूल बनाना और ई-वेस्ट का सुरक्षित व वैज्ञानिक निपटान सुनिश्चित करना है।

नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र में बिखरे हुए या अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का समुचित निस्तारण किया जाएगा, ताकि ये कचरे पर्यावरण या मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक न हों।

उन्होंने सभी नागरिकों, व्यापारियों और संस्थानों से अपील की कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठानों में पड़े अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निर्धारित तिथियों पर नगर निगम के अधिकृत सफाई कर्मियों को सौंपें। इससे संग्रहण प्रक्रिया सुरक्षित, पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनी रहेगी।


ई-वेस्ट में शामिल उपकरण

  • पुराने या खराब मोबाइल फोन, चार्जर, हेडफोन

  • एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट, सीएफएल

  • कंप्यूटर, लैपटॉप, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर

  • टीवी, रेडियो, डीवीडी प्लेयर, सेट-टॉप बॉक्स

  • मिक्सी, प्रैस और अन्य अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक/इलेक्ट्रिकल उपकरण


संयुक्त आयुक्त ने कहा कि इस पहल से नागरिकों को घर से ही ई-वेस्ट निपटान की सुविधा मिलेगी। इससे अनियंत्रित कचरा फेंकने की प्रवृत्ति में कमी आएगी और शहर का पर्यावरण स्वच्छ और सुरक्षित रहेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि “स्वच्छ ऊना – स्वस्थ ऊना” के इस जन अभियान में नगर निगम का सहयोग करें और अपने शहर को स्वच्छता का आदर्श बनाएं।