हरोली निर्णायक विकास की ओर तेज़ी से अग्रसर: मुकेश

rakesh nandan

23/12/2025

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र आज निर्णायक विकास की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान आवश्यकताओं के साथ-साथ भविष्य और आने वाली पीढ़ियों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र का योजनाबद्ध, संतुलित और सतत विकास किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालकवाह के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम पालकवाह स्थित स्किल डेवलपमेंट सेंटर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अकादमिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए 31 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने स्कूल स्टेज एवं शेड निर्माण के लिए संबंधित विभाग को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।

शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव आया है। कभी शैक्षणिक रूप से पिछड़ा माना जाने वाला यह क्षेत्र आज शैक्षणिक उत्कृष्टता का उदाहरण बन चुका है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विद्यार्थी आज डॉक्टर, वकील, न्यायाधीश और प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 150 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित आईआईआईटी ऊना आज देश का प्रतिष्ठित संस्थान बन चुका है।

132 करोड़ से 11 पुलों का निर्माण

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए 132 करोड़ रुपये की लागत से 11 पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त झलेड़ा-घालूवाल पुल को डबल लेन करने पर 37 करोड़ रुपये और पंडोगा-त्यूड़ी पुल पर 50 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

100 करोड़ की नई पेयजल एवं सिंचाई योजना

उन्होंने बताया कि एमसीएडी कंपोनेंट के तहत 100 करोड़ रुपये की नई पेयजल एवं सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। इसके माध्यम से टाहलीवाल, हरोली और खड्ड क्लस्टरों में आधुनिक जल प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा 75 करोड़ रुपये की लागत से ‘बीत एरिया फेज-2’ उठाऊ पेयजल योजना पर भी कार्य प्रगति पर है।

तालाब संरक्षण और सौंदर्यीकरण

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि तालाबों के संरक्षण, रिचार्जिंग एवं सौंदर्यीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए गए हैं। हीरां और बीटन पंचायतों में तालाबों के पुनरुद्धार के लिए 2-2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

नशे के खिलाफ सख्त रुख

श्री अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार चिट्टे जैसे घातक नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है। नशा तस्करों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विकास में अड़ंगा डालने वालों को चेतावनी

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि हरोली में विकास कार्य किसी भी सूरत में नहीं रुकेंगे। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क परियोजना के माध्यम से हरोली का बीत क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर उभरेगा। इस 2000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना के लिए पर्यावरण स्वीकृति मिल चुकी है और लगभग 1000 करोड़ रुपये के टेंडर लगाए जा चुके हैं। कार्यक्रम में उपायुक्त जतिन लाल, एसडीएम विशाल शर्मा, शिक्षाविद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।