भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप 17 से 20 नवंबर तक अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित पद यात्राओं सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
चार दिवसीय कार्यक्रम का विवरण
17 नवंबर – रोहडू
सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पद यात्रा में भाग लेंगे।
18 नवंबर – कोटखाई, छैला और ठियोग
कोटखाई (जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र)
छैला (चोपाल विधानसभा क्षेत्र)
ठियोग (ठियोग विधानसभा क्षेत्र)
तीनों स्थानों पर पद यात्राओं में उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
19 नवंबर – खटनोल और संजोली–चौड़ा मैदान
खटनोल (शिमला ग्रामीण)
संजोली टनल से चौड़ा मैदान तक पद यात्रा (शिमला शहर एवं कसुम्पटी)
20 नवंबर – चंबाघाट, कुमारहट्टी और सराहां
चंबाघाट (सोलन)
खिल का मोड़, कुमारहट्टी (कसौली)
सराहां (पच्छाद)
इन सभी स्थानों पर सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित पद यात्राओं में भाग लेंगे।
बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत : कश्यप
सुरेश कश्यप ने बताया कि बिहार चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 202 सीटों पर जीत दर्ज की है। महागठबंधन मात्र 35 सीटों तक सीमित रहा, जबकि राजद 25 और कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर सिमट गई।
उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के भरोसे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और सुशासन के प्रति लोगों की आस्था का परिणाम है।
रोजगार और विकास पर कश्यप का वक्तव्य
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मंत्र पर अभूतपूर्व प्रगति की है।
पिछले 10 वर्षों में 17 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार और नौकरियां मिलीं।
जबकि यूपीए सरकार के दौरान यह आंकड़ा केवल 3 करोड़ था।
विकसित भारत रोजगार योजना के तहत आगामी 5 वर्षों में 4 करोड़ नए रोजगार सृजित करने का लक्ष्य है।
पिछले 16 महीनों में 11 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरी दी गई है।
कश्यप ने कहा कि आंकड़े स्पष्ट बताते हैं कि केंद्र सरकार युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन कर रही है।