राजगढ में श्रमिकों के लिए लगा मेगा जागरूकता शिविर

rakesh nandan

08/10/2025

प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड सिरमौर द्वारा आज राजगढ़ में मजदूरों और कामगारों के लिए एक दिवसीय मेगा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण समिति के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने की।

शिविर में लगभग 500 श्रमिकों ने भाग लिया। इस दौरान नरदेव सिंह कंवर ने कामगारों को कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बोर्ड लगातार श्रमिकों के हित में कार्यरत है और उनका उद्देश्य प्रत्येक श्रमिक को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

अध्यक्ष ने श्रमिकों से आग्रह किया कि वे श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं, ताकि उन्हें सभी सरकारी लाभ और कल्याण योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके।