प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही चिट्टा विरोधी मुहिम के अंतर्गत 16 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले मैगा वॉकथॉन के रूट में आंशिक बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में आयोजित यह विशाल वॉकथॉन अब शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैदान से आरंभ होकर नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, भोटा चौक और हथली खड्ड पुल से होता हुआ दोसड़का स्थित पुलिस मैदान में समाप्त होगा। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हजारों विद्यार्थी और नागरिक वॉकथॉन में शामिल होंगे। प्रतिभागियों की आवाजाही सुबह 9 बजे से बॉयज स्कूल मैदान में शुरू हो जाएगी, जहां पुलिस के प्रसिद्ध ऑर्केस्ट्रा हॉरमनी ऑफ पाइन्स के कलाकार उपस्थित जनसमूह का उत्साहवर्धन करेंगे।
उपायुक्त ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि मैदान के सभी गेटों पर पेयजल के पर्याप्त प्रबंध किए जाएँ। इसके साथ ही प्रतिभागियों की सुविधा के लिए एंबुलेंस, शौचालय और स्वच्छता संबंधी सभी व्यवस्थाएँ पूर्व में सुनिश्चित की जाएँ। नगर निगम, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रतिभागियों को नशा मुक्ति और चिट्टा विरोध की शपथ दिलाई जाएगी जिसके उपरांत पैदल मार्च शुरू होगा। गांधी चौक और भोटा चौक में भी पुलिस व होमगार्ड्स के बैंड प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाएंगे। वॉकथॉन के समापन पर पुलिस मैदान में मुख्यमंत्री प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अपना संदेश देंगे तथा युवाओं को नशा मुक्त हिमाचल के निर्माण के लिए जागरूक करेंगे।
बैठक के उपरांत उपायुक्त अमरजीत सिंह ने स्वयं स्कूल मैदान और पुलिस मैदान का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए। पुलिस मैदान में पेयजल, शौचालय, एंबुलेंस, रिफ्रेशमेंट, सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन से संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए गए।इस समीक्षा बैठक में राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक और सलाहकार नरेश ठाकुर, पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीएम संजीत सिंह, एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा, सहायक आयुक्त चिराग शर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
