चिट्टा विरोधी मैगा वॉकथॉन की तैयारियों की समीक्षा

rakesh nandan

11/12/2025

प्रदेश सरकार की चिट्टा विरोधी मुहिम के तहत 16 दिसंबर को आयोजित होने वाले मैगा वॉकथॉन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश पुलिस के आईजी विमल गुप्ता और उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल बॉयज़ स्कूल मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्टेज निर्माण, मरम्मत कार्य, प्रवेश–निर्गम व्यवस्था, पेयजल व रिफ्रेशमेंट वितरण, मेडिकल सुविधा, शौचालय, सफाई तथा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति हेतु तैयारियों पर विस्तृत निर्देश दिए।

उपायुक्त ने समीक्षा बैठक में कहा कि वॉकथॉन में विद्यार्थियों और आम लोगों की बड़ी भागीदारी होगी तथा सुबह 9 बजे से भीड़ पहुंचनी शुरू हो जाएगी। वॉकथॉन का रूट स्कूल मैदान से नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, भोटा चौक, बस स्टैंड और पुनः स्कूल मैदान तक निर्धारित किया गया है, जिसका नेतृत्व स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे।

पुलिस विभाग ने यातायात सुगमता के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। एसपी बलवीर सिंह ने आयोजन की रूपरेखा साझा की। बैठक में एडीसी अभिषेक गर्ग, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजीत सिंह, नगर निगम आयुक्त राकेश शर्मा, आरटीओ अंकुश शर्मा, स्वास्थ्य, होमगार्ड और एचआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।