उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिलावासियों, विशेषकर युवाओं से अपील की है कि वे चिट्टे जैसे खतरनाक नशीले पदार्थ के विरोध में 16 दिसंबर को हमीरपुर में आयोजित होने वाले मैगा वॉकथॉन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। यह वॉकथॉन हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित विशेष अभियान का हिस्सा है और इसकी अगुवाई स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैदान से नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, अस्पताल चौक और बस स्टैंड होते हुए पुनः स्कूल मैदान तक पैदल मार्च कर चिट्टा विरोध का संदेश देंगे।प्रतिभागियों के लिए पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्थाएँ की जाएँगी। इसके साथ ही पुलिस का प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ और ब्रास बैंड अपनी प्रस्तुतियों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन और मनोरंजन करेंगे।