राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटाहणी में प्रधानाचार्या अंजू मल्होत्रा की अध्यक्षता में तंबाकू निषेध अभियान 3.0 के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई।
अभियान के तहत विद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों, अन्य छात्रों तथा बीएड प्रशिक्षुओं ने एक जागरूकता रैली निकाली, जिसमें तंबाकू एवं उससे बने उत्पादों का प्रयोग न करने और उसके दुष्प्रभावों के प्रति समाज को जागरूक करने का संदेश दिया गया।
विद्यालय के सभी अध्यापकों ने भी इस रैली और जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।