मारुति नेक्सा बिलासपुर में रिलेशनशिप मैनेजर के 5 पद

rakesh nandan

15/01/2026

कम्पीटेंट ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड (मारुति नेक्सा डीलरशिप), बिलासपुर द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर के 05 पदों को भरा जा रहा है। इन पदों के लिए 19 जनवरी को उप-रोजगार कार्यालय श्री नैना देवी जी में प्रातः 10:30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राजेश मेहता, जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास निर्धारित की गई है। 20 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

चयनित अभ्यर्थियों को 13,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा। यह अवसर निजी क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर माना जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित होकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।