जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला विकास प्रोत्साहन योजना-2013 के अंतर्गत दिए जाने वाले राज्य स्तरीय अवार्ड के लिए सिरमौर जिला के पात्र व्यक्ति एवं संगठन 20 जनवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिला विकास प्रोत्साहन योजना-2013 के तहत ऐसे व्यक्तियों एवं संगठनों का चयन किया जाएगा, जिन्होंने विगत पांच वर्षों (31 दिसंबर, 2025 तक) के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा तथा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया हो।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति एवं संगठन जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर कार्यालय अथवा संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, संगड़ाह, राजगढ़ एवं पच्छाद से संपर्क कर निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक दूरभाष नंबर 01702-225607, 94180-84684 तथा 88944-33670 पर भी संपर्क कर सकते हैं।