नाहन में स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन, मोहित ने फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब जीता

rakesh nandan

05/08/2025

नाहन, 4 अगस्त 2025 || Legend Snooker द्वारा 1 अगस्त 2025 से नाहन शहर में आयोजित तीन दिवसीय स्नूकर टूर्नामेंट का समापन आज हुआ। इस टूर्नामेंट का आयोजन सोहेल बक्श की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रतियोगिता में 32 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें नाहन, पांवटा साहिब और हरिपुरधार के युवा शामिल थे।

फाइनल मुकाबला
फाइनल मुकाबला नाहन शहर के दो युवाओं सागर और मोहित के बीच हुआ, जिसमें मोहित ने जीत हासिल कर फाइनल मुकाबला और खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक मुकाबले में नाहन शहर कांग्रेस युवा अध्यक्ष आमिर खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि लवली गौतम ने विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की।

आमिर खान ने युवाओं को प्रेरित किया
मुख्य अतिथि आमिर खान ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट युवाओं को प्रेरित करते हैं और उन्हें ऊर्जा प्रदान करते हैं, जो आज के दौर में बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को खेलों और व्यायाम पर ध्यान देना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए।

आने वाले टूर्नामेंट की घोषणा
आमिर खान और लवली गौतम ने यह भी बताया कि वे नाहन शहर में बड़े पैमाने पर अगला स्नूकर टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहे हैं, जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी लोग भाग ले सकेंगे। इस आगामी टूर्नामेंट की इनामी राशि 1 लाख से 1.5 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी।

Leave a Comment