लंझता में 30 लाख की सड़क का भूमि पूजन: राजेश धर्माणी

rakesh nandan

17/01/2026

नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि किसानों, बागवानों एवं पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। वह आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लंझता में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जा रही संपर्क सड़क के भूमि पूजन अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि यह संपर्क सड़क आगामी मार्च माह तक पक्की कर दी जाएगी, जिससे शिवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत लाभान्वित किसानों व बागवानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और लंझता गांव को बेहतर सड़क सुविधा सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सहमति होने पर सड़क को मुख्य गांव तक जोड़ने का भी प्रयास किया जाएगा, ताकि आवागमन और अधिक सुगम हो सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

राजेश धर्माणी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने गाय व भैंस के दूध, प्राकृतिक रूप से उगाए गए मक्का, गेहूं और हल्दी के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है, ताकि किसानों को उनके उत्पादों के बेहतर दाम मिल सकें। उन्होंने किसानों से सरकार के इन निर्णयों का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि शिवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार किए जा रहे फलों के उत्पादों को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य के दायरे में लाने के लिए वह मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे, ताकि आगामी बजट में इस संबंध में प्रावधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि लंझता गांव में शिवा प्रोजेक्ट के तहत लीची का बागीचा रोपित किया गया है, जो अगले दो वर्षों में फल उत्पादन शुरू कर देगा और इससे किसानों की आय में व्यापक सुधार होगा।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को शिवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने और उत्पादों को बाजार से जोड़ने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को बेहतर मूल्य मिले और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित हों। उन्होंने किसानों की मांग पर मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए तथा आधुनिक कृषि एवं बागवानी तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया।

उन्होंने बताया कि सिद्ध बाबा मंदिर के निर्माण कार्यों के लिए 3 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं तथा लंझता पंचायत में सिंचाई सुविधाओं पर लगभग 5.5 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बडौण में भी सिंचाई टैंक का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर राज्य सहकारी बैंक के निदेशक जगदीश शर्मा, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष लवित चौहान, पंचायत प्रधान प्रतिमा चौहान, उप-प्रधान अजय ठाकुर, पंचायत सदस्य, महिला मंडल सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।